कुकी नीति
Tinder में, हम आपके डेटा को किस प्रकार एकत्र व प्रोसेस करते हैं, इसके बारे में स्पष्ट व खुला रवैया अपनाने में यकीन रखते हैं। यह पेज आपको कुकीज़ के संबंध में हमारी प्रथाओं के बारे में बताने और आपको यह समझाने के लिए तैयार किया गया है कि आप उन्हें कैसे प्रबंधित कर सकते हैं।
क्या आप पहले से ही कुकीज़ के बारे में सबकुछ जानते हैं और बस अपनी सेटिंग एडजस्ट करना चाहते हैं?
कोई बात नहीं। अपनी वेबसाइट की कुकीज सेटिंग अपडेट करने के लिए Tinder में प्रोफ़ाइल सेटिंग पर जाएँ और अपनी निजता प्राथमिकताएँ एडजस्ट करने के लिए अपने ऐप की अकाउंट सेटिंग पर जाएँ।
क्या आप कुकीज़ के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं और यह भी कि हम उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं?
हमें आपको बताकर खुशी होगी! आगे पढ़िए।
नोट: इस कुकी नीति में यह नहीं बताया गया है कि हम अपने कुकीज के इस्तेमाल से परे आपकी व्यक्तिगत जानकारी को कैसे प्रोसेस करते हैं। हम आपकी व्यक्तिगत जानकारी को कैसे प्रोसेस करते हैं, इस बारे में और अधिक जानने के लिए, कृपया हमारी निजता नीति पढ़ें।
कुकीज़ क्या हैं?
कुकी वे छोटी-छोटी टेक्स्ट फ़ाइलें होती हैं जो आपके वेब ब्राउज़र या आपके डिवाइस की मेमोरी को भेजी जाती हैं या उनसे एक्सेस की जाती हैं। किसी कुकी में सामान्य तौर पर कुकी उत्पन्न करने वाले डोमेन का नाम (इंटरनेट लोकेशन), कुकी का "जीवनकाल" (जैसे, समाप्ति अवधि) और एक रैंडम रूप से सृजित विशिष्ट नंबर या इसी तरह का कोई अन्य मिलता-जुलता आइडेंटिफ़ायर शामिल होता है। कुकी में आपके डिवाइस की जानकारी भी शामिल हो सकती है, जैसे यूज़र सेटिंग, ब्राउज़िंग इतिहास और हमारी सेवाओं का उपयोग करने के दौरान की गई गतिविधियाँ।
क्या अलग-अलग प्रकार की कुकीज़ होती हैं?
प्रथम-पक्ष और तृतीय-पक्ष की कुकीज़
दो प्रकार की कुकीज़ होती हैं प्रथम पक्ष और तृतीय पक्ष। प्रथम-पक्ष की कुकीज़ सीधे हमारे द्वारा आपके डिवाइस में डाली जाती हैं। उदाहरण के लिए, हम आपके ब्राउज़र की भाषा प्राथमिकताओं के अनुसार अपनी वेबसाइट को ढालने और आपके द्वारा हमारी वेबसाइट के उपयोग को बेहतर ढंग से समझ पाने के लिए प्रथम-पक्ष की कुकीज़ का इस्तेमाल करते हैं। तृतीय-पक्ष की कुकीज़ हमारे पार्टनर और सेवा प्रदाताओं द्वारा आपके डिवाइस में डाली जाती हैं। आप हमारी वेबसाइट और ऐप में मौजूद सहमति प्रबंधन टूल्स के ज़रिए इन पार्टनर और सेवा प्रदाताओं के बारे में और अधिक जान सकते हैं। इन टूल्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए, नीचे दिया गया "आप कुकीज़ को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं?" देखें।
सत्र और निर्बाध कुकीज़
कुकीज़ में सत्र और निर्बाध कुकीज़ शामिल हैं। सत्र कुकीज़ केवल आपके ब्राउज़र खुले रहने तक ही बनी रहती हैं। हम कई कारणों से सत्र कुकीज़ का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें आपके ब्राउज़र से एक सत्र के दौरान होने वाले हमारी वेबसाइट के उपयोग को जानना तथा आपको हमारी साइट को और बेहतर ढंग से इस्तेमाल कर पाने में मदद करना शामिल है। निर्बाध कुकीज़ अधिक अवधि वाली होती हैं और मौजूदा सत्र से आगे भी बनी रहती हैं। इस तरह की कुकीज़ का इस्तेमाल करके हमारी वेबसाइट में फिर से जल्दी साइन-इन करने में आपकी मदद की जा सकती है, जो विश्लेषणात्मक व नीचे वर्णित अन्य कारणों से हो सकता है।
वेब बीकन और SDK जैसी अन्य ट्रैकिंग तकनीक क्या काम करती हैं?
अन्य तकनीक जैसे वेब बीकन (जिन्हें पिक्सल, टैग या क्लियर gifs भी कहा जाता है), ट्रैकिंग URL या सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट किट्स (SDKs) को भी कुकीज़ के समान उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है। वेब बीकन वे छोटी-छोटी ग्राफिक्स फ़ाइलें होती हैं जिनमें एक विशेष आइडेंटिफायर होता है जो हमें किसी के द्वारा हमारी सेवा उपयोग किए जाने या हमारे द्वारा उन्हें भेजा गया ई-मेल खोले जाने की पहचान करने में मदद करता है। ट्रैकिंग URL वे कस्टम-जनित लिंक हैं जो हमें हमारे वेबपृष्ठों पर आने वाले ट्रैफ़िक के स्रोतों के बारे में समझने में मदद करते हैं। SDK ऐप में निहित वे छोटे-छोटे कोड हैं, जो कुकीज़ व वेब बीकन की तरह काम करते हैं।
सरल शब्दों में, हम इस कुकी नीति में इन तकनीकों को भी “कुकीज़” के रूप में संदर्भित करते हैं।
हम किसलिए कुकीज़ का इस्तेमाल करते हैं?
अन्य ऑनलाइन सेवा प्रदाताओं की तरह, हम अपनी सेवाएँ प्रदान करने, उन्हें सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए कुकीज़ का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें आपकी प्राथमिकताएँ याद रखना, वेबसाइट विज़िट करने पर आपकी पहचान करना, हमारे मार्केटिंग अभियानों की सफलता का आकलन करना और विज्ञापनों को आपकी रुचियों के अनुसार वैयक्तिकृत और अनुकूलित करना शामिल है। इन उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, हम कुकीज़ से प्राप्त जानकारी को हमारे पास मौजूद आपकी अन्य व्यक्तिगत जानकारी से भी जोड़ सकते हैं।
जब आप हमारी सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं, तब आपके डिवाइस पर निम्न प्रकार की कुछ या सभी कुकीज़ सेट हो जाती हैं।
कुकी का प्रकार | विवरण |
अनिवार्य कुकीज़ | ये कुकीज़ आपको हमारी सेवाएँ देने के लिए बेहद ज़रूरी हैं, जैसे कि आपको लॉग-इन करने में सक्षम बनाना, आपकी प्राथमिकताओं को याद रखना और दुर्भावनापूर्ण गतिविधि का पता लगाकर आपको सुरक्षित रखना। |
विश्लेषणपरक कुकीज़ | ये कुकीज़ हमें यह समझने में मदद करती हैं कि हमारी सेवाओं का उपयोग कैसे किया जा रहा है और हमें आपके लिए अपनी सेवाओं को अनुकूलित और बेहतर बनाने में मदद करती हैं। |
विज्ञापन और मार्केटिंग कुकीज़ | इन कुकीज़ का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए किया जाता है कि हमारे मार्केटिंग अभियान कितने प्रभावी हैं। यह आपके द्वारा देखे जाने वाले विज्ञापनों को आपके लिए और अधिक प्रासंगिक बनाती हैं। यह हमारी सेवाओं में हमारे मार्केटिंग अभियानों द्वारा लाए जानेवाले ट्रैफ़िक को समझने में हमारी मदद करने, एक ही विज्ञापन को बार-बार दिखाए जाने से रोकने, विज्ञापनों को सही तरह से विज्ञापनकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत करने, आपके लिए प्रासंगिक विज्ञापनों का चयन करने व प्रदर्शित विज्ञापनों की संख्या व उनका प्रदर्शन मापने जैसे कार्य करती हैं, जैसे कि किसी दिए गए विज्ञापन के साथ कितने व्यक्ति इंटरैक्ट करते हैं। |
सोशल नेटवर्किंग कुकीज़ | ये कुकीज़ आपको किसी तृतीय-पक्ष सोशल नेटवर्किंग व अन्य वेबसाइट या सेवाओं के ज़रिए हमारी सेवाओं के किसी दिलचस्प पेज और कंटेंट को शेयर करने की सुविधा देती हैं। इन कुकीज़ का उपयोग विज्ञापन के उद्देश्य से भी किया जा सकता है। |
आप कुकीज़ को कैसे नियंत्रित कर सकते हैं?
आपके पास कुकी को प्रबंधित करने के कई सारे विकल्प उपलब्ध हैं। कृपया ध्यान दें, हो सकता है कि आपके द्वारा अपनी कुकी प्राथमिकताओं में बदलाव करने से आप हमारी सेवाओं का भरपूर उपयोग न कर सकें क्योंकि फिर वे शायद आपके अनुसार वैयक्तिकृत न की जाएँ। कुछ मामलों में, हो सकता है कि आप खुद को हमारी कुछ या सभी सेवाओं का उपयोग कर पाने में असमर्थ पाएं।
हमारे द्वारा प्रदान किए जाने वाले टूल
आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध टूल का इस्तेमाल करके और अपने ऐप की अकाउंट सेटिंग में जाकर और वहाँ अपने ऐप की कुकी प्राथमिकताएँ एडजस्ट करके, किसी भी समय अपनी कुकीज़ प्राथमिकताएँ सेट एवं एडजस्ट कर सकते हैं।
ब्राउज़र और डिवाइस कंट्रोल
कुछ वेब ब्राउज़र ऐसी सेटिंग प्रदान करते हैं जिनसे आप कुकीज़ को नियंत्रित या अस्वीकार कर सकते हैं या जो आपको आपके कंप्यूटर में कोई कुकी डाले जाने पर सचेत करते हैं। कुकीज़ प्रबंधित करने की प्रक्रिया प्रत्येक इंटरनेट ब्राउज़र में थोड़ी बहुत अलग होती है। आप अपने ब्राउज़र के सहायता मेन्यू में जाकर इसके विशिष्ट चरण देख सकते हैं।
आप अपने मोबाइल डिवाइस पर उपयुक्त सेटिंग का इस्तेमाल करके भी डिवाइस आइडेंटिफायर रीसेट कर सकते हैं या आइडेंटिफ़ायर्स एकत्र व प्रोसेस किए जाने से बाहर भी निकल सकते हैं। आइडेंटिफायर प्रबंधित करने की प्रक्रियाएँ हर डिवाइस में थोड़ी बहुत अलग होती हैं। आप अपने डिवाइस के सहायता या सेटिंग मेनू में जाकर विशिष्ट चरण देख सकते हैं।
इंटरनेट-आधारित विज्ञापन टूल
विज्ञापन कंपनियाँ स्व-विनियामक कार्यक्रमों में भाग ले सकती हैं जो आपको उनमें शामिल किसी भी रूचि आधारित विज्ञापन से ऑप्ट-आउट करने की अनुमति देती हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए, आप इन साइट्स पर जा सकते हैं : डिजिटल एडवरटाइजिंग एलायंस; इंटरैक्टिव डिजिटल एडवरटाइजिंग एलायंस; Appchoices (केवल ऐप्स)।
ऑप्ट-आउट का यह मतलब नहीं है कि आपको विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे - इसका यह मतलब है कि आपको ऑप्ट-आउट प्रोग्राम में भाग लेनेवाली कंपनियों की ओर से वैयक्तिकृत विज्ञापन नहीं दिखाई देंगे। इसके अलावा, अगर आप बाहर निकलने के बाद अपने डिवाइस से कुकीज़ डिलीट करते हैं, तो आपको दुबारा बाहर निकलना होगा।
Google™ कुकीज़
Google™ मैप्स एपीआई कुकीज़
Google™ मैप्स एपीआई कुकीज़
हमारी वेबसाइट के कुछ फ़ीचर और कुछ Tinder सेवाएँ Google™ मैप्स एपीआई कुकीज़ के इस्तेमाल पर निर्भर करती हैं। ऐसी कुकीज़ आपके डिवाइस में स्टोर की जाएंगी।
इस वेबसाइट को ब्राउज़ करते समय और Google ™ मैप्स एपीआई कुकीज़ पर निर्भर होने वाली सेवाओं का उपयोग करते समय, आप इन कुकीज़ को अपने डिवाइस पर स्टोर, एकत्र करने और इस प्रकार एकत्रित किए गए डेटा को Google द्वारा एक्सेस करने, उपयोग करने और उसे साझा करने की सहमति देते हैं।
Google™ आपके ब्राउजर द्वारा दिए गए इंटरफेस से अलग एक इंटरफेस के माध्यम से Google™ मैप्स एपीआई कुकीज से संबंधित जानकारी और आपकी पसंद का प्रबंधन करता है। अधिक जानकारी के लिए, कृपया Google द्वारा कुकीज का उपयोग करने के तरीके देखें।
Google एनालिटिक्स
हम Google एनालिटिक्स का उपयोग करते हैं, जो Google की एक ऐसी सेवा है जो वेबसाइट के ट्रेंड्स की रिपोर्ट करने के लिए वेबसाइट और सेवाओं के आपके उपयोग के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए कुकीज़ तथा अन्य डेटा संग्रहण तकनीकें इस्तेमाल करती है।
Google किस तरह से डेटा एकत्र एवं प्रोसेस करता है, इस बारे में अधिक जानकारी के लिए Google की निजता एवं शर्तें संबंधी पेज देखें। आप Google एनालिटिक्स ऑप्ट-आउट ब्राउजर ऐड-ऑन को डाउनलोड करके तथा Google के ऐड पर्सनलाइजेशन से ऑप्ट-आउटकरके Google एनालिटिक्स से ऑप्ट आउट कर सकते हैं।
हमसे संपर्क कैसे करें?
अगर इस कुकी नीति के बारे में आपके कोई सवाल हैं,तो आप एक सहायता अनुरोध सबमिट करने के लिए हमसे ऑनलाइन संपर्क कर सकते हैं:
अगर आप यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र, यूनाइटेड किंगडम या स्विट्ज़रलैंड में रहते हैं, तो:
डाक द्वारा:
डेटा सुरक्षा अधिकारी
MTCH Technology Services Limited
Tinder
1 Hatch Street Upper
डबलिन 2
डबलिन
D02 PY28
आयरलैंड
अगर आप जापान में रहते हैं, तो:
डाक द्वारा:
डेटा सुरक्षा अधिकारी
MG Japan Services GK
c/o Match Group, LLC
8750 North Central Expressway
Suite 1400
Dallas, TX 75231
संयुक्त राज्य अमेरिका
अगर आप यूरोपीय आर्थिक क्षेत्र, यूनाइटेड किंगडम, स्विट्ज़रलैंड और जापान से बाहर रहते हैं, तो:
डाक द्वारा:
डेटा सुरक्षा अधिकारी
Match Group, LLC
8750 North Central Expressway
Suite 1400
Dallas, TX 75231
संयुक्त राज्य अमेरिका