कैसे निपटें
अगर आपको कुछ दिखे तो उसके बारे में खुलकर बोलें।
यह आपको पता होता है कि किसी ने कब हद पार की है और जब वह ऐसा करे — तब हम चाहते हैं कि हमें उसकी जानकारी हो क्योंकि हम Tinder को नए लोगों से मिलने की सबसे सुरक्षित जगह बनाना चाहते हैं। ऐप पर ऐसे किसी भी यूज़र को आप रिपोर्ट कर सकते हैं जो आपको असहज महसूस कराए या हमारे दिशानिर्देशों का उल्लंघन करे, जिसने कोई गंभीर अपराध किया हो, या जिसे आप अपने निजी अनुभवों से जानते हों कि उसने ऐसा व्यवहार पहले भी किया हो। यह हमें बताने का एक आसान तरीका है कि कोई अनुचित व्यवहार कर रहा है, और यह गोपनीय रहता है।
हम यहाँ आपके लिए मौजूद हैं। हम उत्पीड़न को बहुत गंभीरता से लेते हैं, और स्पष्ट रूप से हम इसे Tinder पर नहीं होने देना चाहते। यहाँ कुछ उदाहरण दिए गए हैं जिनके चलते हम लोगों को निषेध करते हैं :
नस्लीय मिथ्या आरोप या अन्य अपमानजनक भाषा
ऐप पर व उससे बाहर किसी को धमकियाँ देना या आपत्तिजनक संदेश भेजना
ऐप पर व उससे बाहर अपने मैच को उत्पीड़ित करना
अपने मैच की सहमति के बिना ऐप पर व उससे बाहर, अश्लील सामग्री भेजना
व्यावसायिक वेबसाइटों के लिंक वाले स्पैम भेजना या उकसाना अथवा उत्पाद या सेवाओं को बेचने का प्रयास करना