गाइड

मूल बातें

Tinder और IRL में सुरक्षित रहने हेतु जानने योग्य सभी बातें — एक ही स्थान पर।


Tinder व IRL पर आपके सुरक्षित रहने हेतु जानने-योग्य सभी बातों की हमने एक सूची बनाई है और उस सबको एक ही स्थान पर रखा है। जब भी आपका कोई सवाल हो या किसी सलाह की ज़रूरत हो तो इस पर वापस आ सकते हैं।

ऑनलाइन

  • कभी भी अपने Tinder मैच को अपनी निजी जानकारी ना दें, फिर चाहे वह आपका पता हो, SSN हो या फिर वित्तीय जानकारी हो।
  • जब तक आपको सहज महसूस ना हो, अपना फ़ोन नंबर ना दें।
  • पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही ऐप से बाहर बातचीत करें।
  • किसी भी संदिग्ध व अनुचित व्यवहार को तुरंत रिपोर्ट करें। उदाहरण के लिए :
    • पैसे के लिए अनुरोध
    • उत्पीड़न या धमकियाँ
    • व्यक्तिगत रूप से मिलने के दौरान या उसके बाद खतरनाक व्यवहार
    • 18 वर्ष से कम आयु के सदस्य
    • स्पैम
    • किसी नग्न या अश्लील चित्र हेतु अनचाहे अनुरोध - चाहे इसमें आप हों या कोई और

IRL

  • सार्वजनिक स्थान पर मिलें और वहीं रहें।
  • अपनी गाड़ी को अपने नियंत्रण में रखें।
  • अपने किसी नज़दीकी जानकार को बताकर रखें कि आप कहाँ हैं।
  • असहज महसूस होने पर छोड़कर चले जाएँ।