टूल्स

अनमैच कैसे करें

अगर आपको लगता है कि आपको बहुत दिलचस्पी नहीं है या आपके मैच का व्यवहार अनुचित है तो आप उन्हें अनमैच कर सकते हैं।


चाहे आप किसी के साथ चैट कर रहे हों और आपको यह एहसास हो कि आपको अब उतनी दिलचस्पी नहीं रही या फिर वह व्यक्ति अनुचित बर्ताव करना शुरू कर दे, तो आप कभी भी उन्हें अनमैच कर सकते हैं। जब आप किसी को अनमैच करते हैं तो आप उनकी मैच सूची से निकल जाएँगे तथा इसका विपरीत भी लागू होता है, और फिर वे आपको देख नहीं पाएँगे या संदेश नहीं भेज पाएँगे।

Tinder ऐप में अनमैच करना

किसी को अनमैच करने के लिए

उस व्यक्ति के साथ की गई अपनी चैट खोलें > सबसे ऊपर दाएँ कोने में दिए गए एलिप्सेज़ आइकन (ऐंड्रॉयड) या शील्ड आइकन (iOS) पर टैप करें > अनमैच करें।

अगर आप किसी व्यक्ति को रिपोर्ट करना चाहते हैं तो अनमैच करने का कोई कारण चुनें ताकि हमारी Trust & Safety टीम को एक रिपोर्ट जेनरेट की जा सके।

याद रखें, भले ही आपने किसी को अनमैच कर दिया हो, फिर भी आप यहाँ किसी भी समय उनकी प्रोफ़ाइल को ऑनलाइन रिपोर्ट कर सकते हैं।