गाइड

क्या रिपोर्ट करें

कब आपको Tinder पर किसी को रिपोर्ट करना चाहिए और कब नहीं।


हम Tinder पर सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं, और हम चाहते हैं कि आप किसी भी संदिग्ध व्यवहार के बारे में हमें बताएँ। हर किसी के अच्छे इरादे नहीं होते। और ऐप पर लाखों लोगों के होने का मतलब है कि कुछ बुरे लोग भी होंगे। हमारी रिपोर्ट करने की प्रक्रिया को और अधिक कारगर बनाने के लिए हम चाहते हैं कि हर किसी को यह पता हो कि कब किसी को Tinder पर रिपोर्ट करना चाहिए और कब नहीं।

हमारा विविध समुदाय हमें अन्य डेटिंग ऐप्स से अलग बनाता है — और यह बात हमें बहुत अच्छी लगती है। यहाँ होने के दौरान आप अलग-अलग पृष्ठभूमियों वाले सभी प्रकार के लोगों के आसपास रहेंगे। हमें एक ऐसे फलते-फूलते मेट्रोपोलिस की तरह देखिए जिसमें हर कहीं से लोग आते हैं, जैसे कि न्यूयॉर्क टाइम्स 100 में होता है। और खुद को एक असली न्यूयॉर्क-वासी समझिए : अगर आपको कुछ दिखे तो उसके बारे में कुछ बोलिए। ना केवल आप वैसे ही व्यवहार के पीड़ित होने से अन्य यूज़र्स को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि जब हमें कुछ नहीं दिखेगा तब आप ही हमारे कान और आँखें बनेंगे। हमारे सामुदायिक दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वाली घटनाओं की जानकारी देकर हमारे समुदाय को सुरक्षित रखने में मदद करें।

यहाँ दिया गया है कि रिपोर्ट करने के बारे में आपको क्या जानना चाहिए।

ऑनलाइन

आप यहाँ कनेक्शन बनाने के लिए हैं, ना कि पैसे कमाने के लिए, और अगर कोई आपसे आपकी वित्तीय जानकारी माँगता है तो यह बात आपको उन्हें स्पष्ट कर देनी चाहिए — और हमें भी इसकी जानकारी देनी चाहिए। हम जानना चाहते हैं कि क्या कोई अपनी प्रोफ़ाइल में अपने निजी जानकारी दे रहा है या आपसे आपकी माँग रहा है।

ऐप पर व उससे बाहर उत्पीड़न को अवश्य रिपोर्ट करें।

हम उत्पीड़न की सभी रिपोर्टों को गंभीरता से लेते हैं और आपको भी ऐसा ही करना चाहिए। लेकिन जब आप ऐप से बाहर होते हैं तब हमें इसकी जानकारी नहीं होती कि कोई आपको परेशान कर रहा है। अगर कोई आपको ऐप पर या उससे बाहर, परेशान करने वाले संदेश भेजता है तो हमें बताएँ और उसके बाद हम स्थिति को संभाल लेंगे।

जो आपके संदेश का जवाब नहीं देते उन लोगों को रिपोर्ट ना करें।

कभी-कभी आपको किसी ऐसे व्यक्ति से, जिससे आपका मैच हुआ हो, संदेश का जवाब नहीं मिलता, और आप यह सोचने लगते हैं कि उनका आपके साथ मैच हुआ ही क्यों था। उनकी दिलचस्पी नहीं रही, उन्होंने गलती से मैच कर लिया, या वो आगे नहीं बढ़ना चाहते — आपको कभी नहीं पता चल पाएगा। अहंकार में आकर लोगों को रिपोर्ट करने के बजाय दो कदम पीछे हटकर नए मैच ढूँढ़ने की कोशिश करें।

आपकी सहमति के बिना भेजी गई किसी भी अश्लील सामग्री को रिपोर्ट करें।

जब भी हमें लगता है कि ऐप पर कोई अनुचित संदेश है तो हम उस मामले में हस्तक्षेप करने का पूरा प्रयास करते हैं, लेकिन हर किसी की सीमाएँ अलग-अलग होती हैं। अगर कोई आपकी सहमति के बिना आपको अश्लील सामग्री भेजता है तो याद रखें कि आप हमारे पास उन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं, भले ही उनसे आपकी बातचीत ऐप से बाहर हुई हो। यह सुनिश्चित कर लें कि आपने उन्हें अनमैच करके हर ऐसी जगह से ब्लॉक कर दिया हो जहाँ उन्होंने आपसे संपर्क किया हो।

लोगों की नस्ल, लिंग, या यौन अभिरुचि के आधार पर उन्हें रिपोर्ट ना करें।

आपके संभावित मैचों की सूची में से ज़रूरी नहीं कि हर कोई आपके जैसा ही दिखता हो या वैसी ही मान्यताएँ रखता हो। अगर आपको किसी व्यक्ति में इसलिए दिलचस्पी नहीं है कि वह काले, ट्रान्सजेंडर, या बायसेक्सुअल हैं तो क्या करना चाहिए? Swipe Left® फ़ीचर का इस्तेमाल करके आप उसे छोड़कर अगले व्यक्ति की ओर बढ़ सकते हैं। यकीन मानें, दूसरों को केवल उनकी पहचान के आधार पर रिपोर्ट करके आप हमें यही दर्शाते हैं कि आप कितने बड़े मूर्ख हैं।