गाइड

सहमति 101

यह किसी भी कनेक्शन का एक ज़रूरी भाग है और हम यहाँ इसके बारे में आपको एक क्रैश कोर्स देने के लिए मौजूद हैं।


यौन उत्पीड़न

डेटिंग और सेक्स, आगे बढ़ने के लिए मुश्किल भरे क्षेत्र हो सकते हैं। आपसे मिलने वाले हर उस व्यक्ति की अपनी अलग सीमाएँ व अपेक्षाएँ हो सकती हैं — इसलिए बातचीत ही एक सही ज़रिया है। ऐसे मामले में सहमति एक बड़ी भूमिका निभाती है। यह किसी भी कनेक्शन का एक ज़रूरी भाग है और हम यहाँ इसके बारे में आपको एक क्रैश कोर्स देने के लिए मौजूद हैं।

असल में सहमति को समझना बहुत आसान है। इसका अर्थ होता है किसी भी अंतरंग गतिविधि के लिए अनुमति लेना। कभी-कभी सहमति शब्दों से जताई जाती है तो कभी-कभी कार्यों से। मूल बात यह है कि अगर आप किसी से व्यक्तिगत रूप से मिल रहे हैं तो यह आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप उनकी और वे आपकी सीमाओं का सम्मान करें। अगर आप पूरी तरह से उनकी सहजता के दायरे को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो उनसे पूछ लें।

अगर आप किसी से मिल रहे हों तो याद रखें : आप सहज महसूस कर रहे हों और किसी यौन गतिविधि के होने में आपकी सक्रिय रूप से सहमति हो। और अगर आप उनके साथ बात आगे बढ़ाना चाहते हों तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि हर कदम पर आप उनकी सहमति ले रहे हों।

ध्यान रखें :

  • कानूनी परिभाषाएँ भिन्न-भिन्न हो सकती हैं, लेकिन आमतौर पर यौन हमले का अर्थ किसी ऐसे यौन संपर्क या गतिविधि से होता है जो पीड़ित की सहमति के बिना हो रहा हो। यौन हमले में बलात्कार, बिना सहमति के किया जाने वाला यौन स्पर्श, या बलपूर्वक किए जाने वाले कृत्य होते हैं, जैसे कि मुख-मैथुन करना या कराना।
  • अगर कोई व्यक्ति मानसिक या शारीरिक रूप से अक्षम हो अथवा ड्रग्स या शराब के नशे में धुत हो तो उसकी सहमति मायने नहीं रखती है - क्योंकि वे स्थिति की सीमा, प्रकृति या तथ्य को समझ नहीं सकते हैं।
  • सहमति तब मुक्त रूप से दी गई मानी जाती है जब कोई भय, दबाव या धमकी शामिल ना हो। दोषी हमेशा शारीरिक बल का प्रयोग ही नहीं करते; वे धमकी, बहलाने-फुसलाने या दबाव का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
  • आपको इन्कार करने का अधिकार हमेशा होता है। इन्कार ना करने को सहमति नहीं माना जा सकता। अगर कोई असहज या संकोची लग रहा हो तो उनसे पूछें कि उन्हें कैसा लग रहा है और उन्हें थोड़ा समय दें। "शायद" को हमेशा इनकार ही माना जाएगा।
  • एक प्रकार की यौन क्रिया के लिए हामी भरने का अर्थ ऐसी किसी दूसरी क्रिया के लिए हामी भरना नहीं होता। सहमति कोई ऐसी चीज़ नहीं है जो एक बार दे दी जाए—आप जितने समय तक साथ हैं उतने समय तक लगातार आप इसका इस्तेमाल करते हैं। शुरुआती सहमति के बाद भी दूसरे व्यक्ति को अपना मन बदलने का अधिकार हमेशा होता है - और आपको भी।

सहमति माँगना

ज़रूरी नहीं कि सहमति हमेशा मौखिक ही हो, लेकिन मौखिक रूप से विभिन्न यौन क्रियाओं हेतु हामी भरने से आपको और आपके साथी, दोनों को ही एकदूसरे की हदों का सम्मान करने में मदद मिलती है। मौखिक सहमति में "हाँ," "रुको मत" बोलना या अपने साथी से अपनी इच्छा ज़ाहिर करना शामिल होता है। अमौखिक सहमति के कुछ उदाहरण हैं सिर हिलाना, किसी को अपने पास खींचना, या सक्रिय सहभागिता दिखाना, जैसे कि एकदूसरे को स्पर्श करना।

याद रहे कि जब आप किसी नए साथी के साथ होते हैं तब अमौखिक संकेत कम स्पष्ट होते हैं, इसलिए जब तक आप किसी को अच्छे से ना जानते हों तब तक मौखिक सहमति का इस्तेमाल करना ही सबसे अच्छा रहता है। इसके साथ ही सहमति माँगना अपने आप में ही आकर्षित करता है। सहमति हमेशा स्पष्ट, उत्साहपूर्ण और पूरी यौन क्रिया के दौरान बनी रहनी चाहिए। रिलेशनशिप में हर किसी के लिए यह वाकई महत्त्वपूर्ण होता है कि जो कुछ भी हो रहा हो वह उसके लिए सहज हो और जिसकी सूचना वह हर कदम पर देता रहे।

ध्यान रहे कि सहमति केवल यौन क्रिया तक ही सीमित नहीं है — शारीरिक स्पर्श में एक आपसी दिलचस्पी पैदा करने का प्रयास करें ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि आपको अपनी सहजता के हर स्तर के बारे में मालूम रहे और आप जब चाहें तब स्पष्ट रूप से सीमाएँ निर्धारित कर सकें। याद रहे कि जो लोग ड्रग्स या शराब के प्रभाव में होते हैं उनकी सहमति मायने नहीं रखती।

सहमति देना

अगर आप किसी भी प्रकार की क्रिया में भाग लेने पर सहज ना महसूस कर रहे हों तो आपको उसे करना ज़रूरी नहीं है और किसी को भी वह करने के लिए आप पर दबाव डालने का अधिकार नहीं है। अपने इरादों को लेकर स्पष्ट रहें और जान लें कि किसी भी डेट को (या किसी भी व्यक्ति को) आपकी सीमाएँ लांघने का अधिकार नहीं है—और यही बात आप पर भी लागू होती है।

अगर आप किसी प्रकार की यौन क्रिया में भाग लेने का मन बना रहे हैं तो दूसरे व्यक्ति को भी अपनी मर्ज़ी से अवगत करा दें — ऐसी तरीके निकालें जिनसे आप हर एक पल की सहमति से दूसरे को अवगत करा सकें, जैसे कि चीज़ों के आगे बढ़ते रहने के दौरान बातचीत करके। अगर आप इस बारे में आश्वस्त ना हों कि दूसरा व्यक्ति किसी विशेष यौन क्रिया हेतु उत्साहित है या नहीं, तो उससे पूछ लें। याद रहे कि इन्कार ना करने को सहमति नहीं माना जा सकता।