गाइड

आपकी IRL गाइड

आपको IRL सुरक्षित रहने में मदद करने के नुस्खे (हालांकि हम चाहेंगे कि आपको इनकी ज़रूरत ना पड़े)।


हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहाँ कुछ लोगों के इरादे अच्छे नहीं होते हैं। हम चाहते हैं कि IRL में सुरक्षित रहने हेतु आप जो भी कर सकते हों वह करें, लेकिन हम यह भी चाहते हैं कि इसकी नौबत ही ना आए : सुरक्षित रहने के लिए आपको कष्ट उठाने की ज़रूरत नहीं है और यह सरासर गलत है कि अन्य लोगों की तुलना में कुछ लोगों को लिंग, लैंगिक पहचान, नस्ल, धर्म व यौन अभिरुचि के आधार पर अधिक सावधानियाँ बरतनी पड़ती हैं।

अगर ऐप से बाहर कुछ होता है तो यहाँ कुछ बातें याद रखनी चाहिए — आप उन्हें अपने द्वारा उपयोग की जा रही संदेश सेवा पर आपको संपर्क करने से ब्लॉक कर सकते हैं और फिर भी हमारे पास उन्हें रिपोर्ट कर सकते हैं। चाहे उन्होंने आपको अनमैच ही क्यों ना कर दिया हो, आप फिर भी उस व्यक्ति को यहाँ रिपोर्ट कर सकते हैं ताकि हम इस मामले को अपने संज्ञान में लेते हुए यह तय कर सकें कि क्या कदम उठाए जाने चाहिए।

यह स्पष्ट है कि कोई भी किसी असुरक्षित स्थिति में नहीं होना चाहिए, भले ही उन्होंने कितनी भी पी रखी हो या किसी पर यकीन करते हुए उसे घर ले गए हों। अगर किसी ने आपके खिलाफ़ हिंसात्मक कृत्य करने का निर्णय लिया तो यह अस्वीकार्य है।

IRL में सुरक्षित रहने हेतु यहाँ आपके लिए कुछ सलाह हैं, भले ही हम यह चाहते हैं कि आपको इनकी ज़रूरत ना पड़े :

मुलाकात से पहले

  • ऐप से निकलने या अपनी निजी जानकारी साझा करने की हड़बड़ी ना करें : अपना नंबर तभी दें जब आप सहज महसूस कर रहे हों और ध्यान रहे कि जब किसी नए व्यक्ति को जान-समझ रहे हों तब अपने घर के पते और दैनिक दिनचर्या जैसी बातें अपने तक ही सीमित रखें।
  • अन्य लोगों को भी बताकर रखें : अपने मित्रों व परिवार को अपनी योजनाओं की जानकारी देकर रखें - एक भरोसेमंद व्यक्ति को आपकी जानकारी रहना हमेशा सही रहता है।
  • चीज़ों को अपने काबू में रखें : मुलाकात के लिए जाते समय अपनी गाड़ी अपने नियंत्रण में रखें भले ही कोई और आपको पिकअप करने की पेशकश करे।
  • किसी अंजान व्यक्ति से मुलाकात के लिए हमेशा सार्वजनिक स्थान चुनें (और वहीं रहें)।

मुलाकात के दौरान

  • अगर आप ड्रग्स या शराब का सेवन करते हैं तो जान लें कि आप पर उनका क्या विशेष प्रभाव पड़ता है। दुर्भाग्यवश ऐसे भी लोग हैं जो इसका लाभ उठाने की कोशिश कर सकते हैं।
  • अपना सामान : बैग, फ़ोन, चाबियाँ, वॉलेट, ड्रिंक? सब अपने पास में ही रखें।

मुलाकात के बाद

  • चीज़ों को अपने काबू में रखें : घर वापस जाते हुए अपनी गाड़ी खुद संभालें
  • अच्छा अनुभव नहीं रहा? उन्हें अनमैच करें - और अगर आपको ज़रूरी लगे तो उन्हें रिपोर्ट करें। चिंता की बात नहीं है।

कोरोनावायरस के समय में डेटिंग :

हम सभी IRL फिर से जुड़ने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन यह हम सभी पर निर्भर है कि हम अपने समुदायों को सुरक्षित रखें। एक बार जब आपका स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण छोटे सामाजिक समारोहों को मंजूरी दे देता है और आप उस समूह का विस्तार करने के लिए तैयार महसूस करते हैं जिसके साथ आप घूमते-फिरते हैं, तो कृपया अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की सलाह का पालन करें या विश्व स्वास्थ्य संगठन के मार्गदर्शक निर्देशों को देख लें। जब वह समय आए, तो इस बारे में स्पष्ट रहें कि आप किस चीज़ के साथ सहज हैं – और – किसके साथ नहीं। हदें तय करना और इस समय पर जिस भी चीज़ के साथ आप सहज महसूस करते हैं, उसके बारे में अपने मैचों के साथ बेबाक रहना महत्वपूर्ण है। याद रखें : आपकी सुरक्षा और मन की शांति हमेशा पहली प्राथमिकता हैं। इस बारे में मदद के लिए, हमने IRL डेटिंग पर वापस आने संबंधी सुझाव देने के लिए सेंटर फॉर मेडिसिन इन पब्लिक इंटरेस्ट के अध्यक्ष, पीटर पिट्स, से परामर्श किया :

  1. हीरो बनें, मास्क पहनें : हर बार जब आप किसी नए व्यक्ति से मिलते हैं, तो अपनी नाक और अपना मुँह ढकना ना भूलें। आप इस तरह अपने और अपने समुदाय दोनों को सुरक्षित और स्वस्थ रख रहे हैं। याद रखें : अगर आप में लक्षण नहीं दिख रहे हैं तो भी आप में वायरस हो सकता है।
  2. स्पर्श पाने के लिए हड़बड़ी ना करें : जब तक आप दूसरे व्यक्ति की स्वास्थ्य स्थिति को नहीं जानते, तब तक हाथ ना मिलाएँ, गले ना लगाएँ या ना चूमें -- और जब उनके दोस्तों से मिलने का समय आए तब भी यही सावधानी बरतें। शारीरिक तौर पर स्वस्थ ना महसूस कर रहे हों तो डिजिटल रूप से जुड़ें : यह वायरस अलग-अलग तरह से लोगों को प्रभावित करता है, इसलिए अगर आप पूरी तरह स्वस्थ ना महसूस कर रहे हों तो वीडियो चैट, Zoom या फिर अपने पसंदीदा वीडियो मेसेंजर के ज़रिए ही डेट करें। डेट इतनी भी ज़रूरी नहीं है कि आप एकदूसरे को ही बीमार कर दें, और फिर आप कुछ मोमबत्तियाँ जलाकर, डिनर की डिलीवरी भी तो करा ही सकते हैं।
  3. डेट के लिए जगह तय करते वक़्त स्पष्ट रहें : अगर आप व्यक्तिगत रूप से मिलने में सहज हों तो सुनिश्चित कर लें कि ऐसा स्थान चुनें जहाँ साफ़-सफ़ाई और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया हो। पोंछने के लिए नैपकिन और हैंड सैनिटाइज़र साथ लेकर चलें और हर उस चीज़ को पोंछ लें जिसे आप छू सकते हों या जिस पर बैठने वाले हों। और अक्सर अपने हाथ धुलते रहना ना भूलें!

बीमार महसूस करने पर अपने स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकारी के निर्देशों का पालन करें और जिनसे आप मिले हों उन्हें जल्द-से-जल्द इस बारे में जानकारी दे दें।

यहाँ हमारी वेबसाइट पर और भी नुस्खे दिए गए हैं।